Tuesday, January 31, 2012

चिड़िया का बसेरा


जीते हैं इसी उम्मीद पर,
एक दिन हमारा भी आएगा।
शाख पर पत्ते होंगे,
पत्तों का साया भी आएगा।
साए के नीचे होगा घरौंदा,
घरौदे के बागीचे में

गुलमोहर के पेड़ पर

नन्ही चिड़िया का बसेरा भी आएगा,
एक दिन हमारा भी आएगा।

No comments:

Post a Comment